नई दिल्ली: अक्सर विवादों में रहने वाला दिल्ली का शाहीन बाग इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। शाहीन बाग इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद खान दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की कर विवादों में घिर गए हैं। कांग्रेस विधायक आसिफ खान की बेटी दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव लड़ रही है।
. @DelhiPolice take action against Congress leader and Ex MLA Mohammad Asif Khan and arrest him pic.twitter.com/ASEnMaYPpJ
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 25, 2022
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (25 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान से जब राज्य निर्वाचन आयोग की इजाजत के बिना एक सभा आयोजित करने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह एक सब-इंस्पेक्टर पर भड़क गए। उन्होंने माइक पर ही सब-इंस्पेक्टर के बारे में अपशब्दों का उपयोग किया। आसिफ खान ने सब-इंस्पेक्टर को न केवल गालियां दीं, बल्कि उनके साथ हाथापाई और धक्कामुक्की भी की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है।
वहीं, इस घटना के संबंध में कांग्रेस MLA आसिफ खान के खिलाफ शाहीन बाग थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 186 और 353 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत केस दर्ज किया गया है।
'भारत सिर्फ बाबर-औरंगज़ेब-हुमायूँ की कहानी नहीं..', इतिहासकारों से ऐसा क्यों बोले सीएम सरमा ?
अयोग्य लोगों की नौकरी बचाने को ममता कैबिनेट ने कैसे लिया फैसला ? भर्ती घोटाले में फंसी TMC
शुभेंदु अधिकरी से ममता ने की मुलाकात, तो अमित मालवीय ने 'दीदी' पर कसा तंज