विधानसभा में हल लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी

विधानसभा में हल लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी
Share:

भोपाल। 2023 का मध्यप्रदेश का विधानसभा बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सुबह 11 बजे राज्यपाल मांगू भाई पटेल की उपस्तिथि में बजट सत्र सदन में शुरू किया गया। इसके बाद बजट सत्र को मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। 1 मार्च को म.प्र. विधानसभा का बजट पेश किया जायेगा। विधानसभा बजट सत्र के पहले कांग्रेस नेता (विधायक) जीतू पटवारी अपने कार्यकर्ता और नेता के साथ सदन के बहार हल लेकर पहुंचे। 

पुलिस द्वारा जीतू पटवारी व उनके कार्यकर्ता को रोका गया, पटवारी का कहना था के जब मप्र के मुख्यमंत्री गेती लेकर  हेलीकाप्टर में  चल सकते है तो क्या हम किसानो का हल लेकर नहीं आ सकते। पुलिस के रोकने पर पटवारी ने हल वही पर महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के पास रख दिया। इस बार बजट सत्र पेपर लेस् किया जायेगा। इसके लिए सभी विधायकों को टेबलेट दिए जायेंगे व टेबलेट चलाने की ट्रेनिंग भी सदन द्वारा दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने डिजिटल (टेबलेट) का विरोध जताया है, उनका कहना है के सभी विधायकों को पूरी तरह से डिजिटल की जानकारी नहीं है, क्यूंकि मप्र में गरीब पिछड़े वर्ग तक के विधायक है उन्हे डिजिटल की जानकारी नहीं है। 

विपक्ष के नेता का आरोप है कि बीजेपी पार्टी गरीबो को छोड़ बड़े बड़े उद्योगपति का साथ दे रही है। देश में गरीब गरीब हो रहा है और आमिर और ज्यादा आमिर होता जा रहा है ये आरोप विपक्ष पार्टी बीजेपी सत्ता पर लगा रही है। भूमाफिया का साथ दे उनके साथ मिलकर करोडो की ज़मीने भी हड़प कर रही है, इन सभी गंभीर मुद्दों के साथ विपक्ष विधानसभा में अपना पक्ष रखेगी।

तेजी से बढ़ रहा मध्यप्रदेश में तापमान, गर्मी ढाह रही अपना कहर

फ्री मिलेंगी दो गाय या भैंस! इस राज्य में सरकार ने किया ऐलान

सीधी में मरे लोगों की लाश ले जाने के लिए किया गया कचरा गाड़ी का इस्तेमाल, भड़की कांग्रेस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -