नई दिल्लीः कांग्रेस के सबसे मजबूत बचे गढ़ों में शुमार पंजाब उन राज्यों में शुमार है जहां कांग्रेस ने चुनावों में शेष भारत के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की राज्य में अच्छी पकड़ मानी जाती है। कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह नागरा को उनका शेष सलाहकार नियुक्त किया गया है। कहा जा रहा है कि उनका पद कैबिनेट मंत्री के बराबर होगा। जो उनका कार्यकाल शुरू होते ही लागू हो जाएगा।
दरअसल, पंजाब की राजनीति में इन दिनों काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है। ऐसे में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 6 नाराज कांग्रेसी विधायकों में से 4 को अपना व दो विधायकों को योजना सलाहकार नियुक्त किया है। इनमें से पांच विधायकों को कैबिनेट रैंक और एक विधायक को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है। इस संबंधी आदेश सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव ने जारी किए।
पंजाब की राजनीति पर पैनी नजर रखने वाले लोगों की मानें तो इन नियुक्तियों को कांग्रेस आलाकमान द्वारा बीते लंबे समय से चली आ रही नाराजगियों को दूर करने की कवायद माना जा रहा है। इन छह विधायकों को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं उनमें, कुशलदीप सिंह ढिल्लों, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, संगत सिंह गिल्जियां और इंदरबीर सिंह बुलारिया को कैबिनेट रैंक में मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार, जबकि विधायक कुलजीत सिंह नागरा को कैबिनेट रैंक और तरसेम सिंह डीसी को राज्य मंत्री का रैंक देते हुए सीएम का योजना सलाहकार नियुक्त किया गया है। बता दें कि राज्य में सीएम और सिद्धु के बीच लंबे समय से अदावत चल रही है। इसी चलते सिद्धु ने पद से इस्तीफा दे दिया।
लंबे समय तक चली अमित शाह और सीएम योगी की बैठक, इन तीन मुद्दों पर हुई चर्चा
एनआरसी सूची में गड़बड़ी पर अमित शाह का बड़ा बयान, किया यह ऐलान
PoK कार्यकर्ता ने पाक मंत्री को लताड़ा, कहा - क्या अल्लाह इंडिया के मुस्लिमों का हिसाब....