तिरुवनंतपुरम. केरला राज्य की एक कोर्ट ने कांग्रेस विधायक एम विन्सेंट को जमानत देने से मना कर दिया है. कांग्रेस विधायक एम विन्सेंट पर एक महिला से रेप करने और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. इस मामले में वह गिरफ्तार भी हो चुके है.
नेयाट्टिनकरा की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह कहते हुए कांग्रेस विधायक को जमानत देने से मना कर दिया कि उनके खिलाफ मामले की जांच शुरूआती स्तर पर है. विन्सेंट को एक दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद नेयाट्टिनकरा की उप जेल में जाया गया है. इससे पहले भी 22 जुलाई को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
51 वर्षीय महिला ने बीते बुधवार को नींद की गोली अधिक मात्रा में खा कर आत्महत्या का प्रयास किया, और विन्सेंट पर रेप का आरोप लगाया. महिला के पति की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है.
ये भी पढ़े
तेजस्वी एक बहाना था, नितीश को बीजेपी के साथ जो जाना था
नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, सुशील कुमार बने डिप्टी CM
भारत के राजनीतिक तत्व से संबंधित सामान्य प्रश्न