रतलाम। झाबुआ से कांग्रेस विधायक और पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया आज सुर्खियों में नजर आ गए। दरहसल कांग्रेस विधायक भूरिया ने बजरंग दल पर निशाना साधा है, कांग्रेस के टारगेट पर बजरंग दल पहले से ही है। कांग्रेस के कई नेता संघठन को बेन करने की बात कर चुके है या उनसे नाराजगी जाता चुके है।
आज कांतिलाल भूरिया ने भी बजरंग दल पर निशाना साधते हुए कहा की यह बजरंगदली भगवान को बदनाम करते है। उनके नाम से संघठन बनाया है, फिर राम नाम जपना और पराया माल अपना। सब जेब भरने का काम करते है, ऐसे जो नकली है जो हनुमान जी के नाम पर अपना पेट भरने का काम करते है वो गद्दार है, ऐसे जो नकली है उन पर कार्रवाई करेंगे। प्रदेश में सरकार आने दो हम कार्रवाई करेंगे।
कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया का बड़ा बयान, राम नाम जप कर पराया माल अपना करते है बजरंगदली#Congress #MadhyaPradesh #kantilalbhuriya #bajrangdalrow #bjp #PoliticsToday #Video pic.twitter.com/zqksZQ8nwC
— News Track (@newstracklive) May 9, 2023
विधायक भूरिया ने कहा की कोई भी संस्था साफ-सुथरे मन से काम करे तो ठीक है लेकिन यह बजरंग दल वाले भगवान को बदनाम कर रहे है। प्रदेश के साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसे लेकर चुनावी बयान बाजियां शुरू हो चुकी है। साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी अब शुरू हो गया है।
11 लाख डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार, कैबिनेट की बैठक में हुआ बड़ा फैसला
MP में NIA और ATS की बड़ी छापेमारी, गिरफ्तार किए गए 11 संदिग्ध आतंकी