'कांग्रेस को अब मेरी जरूरत नहीं...', आखिर क्यों दुखी हुए शशि थरूर?

'कांग्रेस को अब मेरी जरूरत नहीं...', आखिर क्यों दुखी हुए शशि थरूर?
Share:

नई दिल्ली: जब से कांग्रेस नेता शशि थरूर अध्यक्ष पद का चुनाव हारे हैं, उनकी सियासी सक्रियता एवं पार्टी में भूमिका को लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव पराजित करने के पश्चात शशि थरूर को साइड लाइन कर दिया गया है। यहाँ तक कि गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी बाहर रखा गया। वही अब इसको लेकर स्वयं शशि थरूर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।  

थरूर ने कहा है कि मैं निजी रूप से गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करना चाहता था, मगर मुझे पार्टी ने स्टार प्रचारक की लिस्ट में सम्मिलित नहीं किया। पार्टी को शायद मेरी सर्विस की वहां आवश्यकता नहीं है। वैसे भी यदि मैं बिना स्टार प्रचारक बने किसी चुनावी प्रदेश में जाता हूं तो चुनाव आयोग द्वारा एक्शन लिया जा सकता है। उम्मीदवार के खर्चे से पैसे काटे जा सकते हैं। अब थरूर स्वयं तो चुनाव प्रचार में सम्मिलित नहीं हो रहे हैं, मगर उन्होंने उम्मीद जताई है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेंगे तथा दोनों ही चुनावी प्रदेशों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। 

शशि थरूर ने इस बात पर भी जोर दिया कि वे भाजपा के खिलाफ अपनी जंग को जारी रखने वाले हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कई ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ाया है जिनकी शुरुआत असल में कांग्रेस द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि उन योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से एक बार भी कांग्रेस श्रेय नहीं दिया गया। ये अलग बात है कि थरूर ने जनता की आवश्यकताओं को सर्वोपरि बताया। 

अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव आज, मतदाताओं को दिए जाएंगे दो मतपत्र

कमलनाथ का सम्मान करने पर गुस्साए कीर्तनकार, कहा 1984 के दोषी का गुणगान कैसे कर सकते हो

आज हिमाचल में गरजेंगे PM मोदी, कांगड़ा और हमीरपुर में रैली

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -