देश की जनता व संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर नहीं हैं पीएम मोदी- राहुल

देश की जनता व संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर नहीं हैं पीएम मोदी- राहुल
Share:

कर्नाटक में ढाई दिन की येदियुरप्पा सरकार गिरने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी देश में भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम कर रहे है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और देश की जनता व संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर नहीं हैं.राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री का मॉडल लोकतांत्रिक नहीं, तानाशाही वाला है.

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री भारत से बड़ा नहीं है. पीएम जनता, सुप्रीम कोर्ट, संसद, विधानसभा से बड़ा नहीं हो सकता. उन्हें ये सोचना बंद करना होगा. उन्हें समझना होगा कि हर संस्थान का सम्मान करना होगा, जिस तरीके से उनकी ट्रेनिंग हुई है मुझे शक है कि संघ किसी को अपने सामने सम्मान देता है.'

राहुल ने कहा कि, 'देश की जनता ने टेलीविजन पर देखा कि कर्नाटक विधानसभा में राष्ट्रगान बजने से पहले ही बीजेपी के विधायक उठकर चले गए. ये उनका स्वभाव है कि वे हिंदुस्तान के किसी भी संस्थान की इज्जत नहीं करते हैं. मुझे गर्व है कि कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री, बीजेपी के अध्यक्ष और हत्यारोपी अमित शाह को दिखा दिया कि वे लोकतंत्र को खरीद नहीं सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि भारत में ताकत और पैसा ही सबकुछ नहीं है. मुझे उम्मीद है कि बीजेपी और आरएसएस ने कर्नाटक से सबक सीखा होगा. मीडिया के सामने खुलेआम बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की.

 

कर्नाटक: 55 घंटे के लिए CM रहे येदियुरप्पा, अब कुमारास्वामी संभालेंगे सत्ता

प्रोटेम स्पीकर बोपैया से क्यों डरी हुई है कांग्रेस

कर्नाटक में मेजोरिटी टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट करना जरुरी:SC

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -