भोपाल। देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव नजदीक आ रहे है जिनमे मध्यप्रदेश भी शामिल है। इन चुनावों के मद्धेनजर देश की तमाम राजनैतिक पार्टियों के छोटे से लेकर बड़े-बड़े नेताओं ने भी अपनी कमर कस ली है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्त्ता महाकुम्भ नाम से एक बड़ी सभा आयोजित की थी और अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी दोबारा मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है।
करोड़ों का ठेका एक 'अकुशल' व्यक्ति को देना ही पीएम मोदी का 'स्किल इंडिया' है : राहुल गाँधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का यह दो दिवसीय दौरा आज 27 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान वे चित्रकूट के पवित्र दार्शनिक स्थल कामदगिरि पर्वत स्थित कामतानाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे सतना और रीवा जिलों में विभिन्न जगहों पर जनसभाएं और रोड-शो करेंगे। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में ये राहुल का मध्यप्रदेश में दूसरा दौरा है। इससे पहले वे वीते 17 सितंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो कर चुके है। इस दौरान उन्होंने लगभग 14 किलोमीटर पैदल चल कर रैली को सम्बोधित किया था।
कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता के मुताबिक राहुल ने आज चित्रकूट में कामतानाथ के दर्शन के बाद सतना के लिए निकलेंगे जहा वे दोपहर 2 बजे के बाद जनता को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वे 3.15 पर रीवा के लिए रवाना होंगे। राहुल के इस पुरे दौरे के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी उनके साथ रहेंगे।
ख़बरें और भी
राहुल को ले डूबेगी पाक सियासत!
पीएम मोदी को आतंकी बताने वाले पाकिस्तानी सीनेटर ने फिर लगाया मोदी सरकार पर आरोप