नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठन में बड़ा परिवर्तन करते हुए गुलाम नबी आजाद सहित चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है, इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला, तारिक अनवर और जितेंद्र सिंह के तौर पर तीन नए महासचिव बनाए गए हैं.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, अब तक महासचिव प्रभारी (उप्र-पूर्व) की जिम्मेदारी संभाल रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को अब पूरे राज्य के प्रभारी का जिम्मा आधिकारिक रूप से सौंप दिया गया है. पहले राज्य के पश्चिमी हिस्से का प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास था, जो कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला को कर्नाटक के लिए महासचिव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से कांग्रेस में वापस आने वाले अनवर को महासचिव बनाकर केरल एवं लक्षद्वीप का प्रभार दिया गया है.
अब तक ओडिशा के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे जितेंद्र सिंह को महासचिव बनाकर असम भेजा गया है. असम के लिए महासचिव प्रभारी की भूमिका निभा रहे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पंजाब का जिम्मा दिया गया है. महासचिव पद से चार दिग्गज नेताओं आजाद, अंबिका सोनी, मोतीलाल वोरा और मल्लिकार्जुन खड़गे को मुक्त कर दिया गया है. आजाद हरियाणा, अंबिका जम्मू-कश्मीर, वोरा (पार्टी प्रशासन) और खड़गे महाराष्ट्र का प्रभार संभाल रहे थे.
चुनाव आयोग के नए दिशानिर्देश, आपराधिक मामलों की तीन बार अख़बार में छपवाना जरुरी
राहुल का केंद्र पर तंज, कहा- नौकरियां गईं, GDP गिरी, लेकिन सरकार के लिए 'सब चंगा सी'
चीन की वैज्ञानिक का दावा- मानव निर्मित है कोरोना वायरस, मेरे पास पर्याप्त सबूत