नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमला करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से अपने बयान से केंद्र पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने कहा, 'कोविड काल में 9% MSMEs बंद हो गईं जिससे मित्रों को फायदा हुआ लेकिन देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई और बड़ी संख्या में रोजगार खत्म हो गया।' जी दरअसल हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट को करते हुए उन्होंने कहा, 'सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSMEs) पर मैंने सरकार से कुछ गंभीर प्रश्न किए थे जिनके जवाब में उन्होंने माना है कि कोविड काल में 9% MSMEs बंद हो गईं। यानी मित्रों का फायदा, अर्थव्यवस्था कमजोर और रोजगार खत्म!'
#MSME पर मैंने सरकार से कुछ गंभीर प्रश्न किए थे जिनके जवाब में उन्होंने माना है कि कोविड काल में 9% MSMEs बंद हो गयीं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2021
यानि
मित्रों का फ़ायदा
अर्थव्यवस्था कमज़ोर
रोज़गार ख़त्म! pic.twitter.com/BrWpQiFto1
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि पिछले साल अगस्त में किए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 5,744 एमएसएमई को शामिल किया गया था, जिसमें पाया गया कि उनमें से 91 प्रतिशत काम कर रहे हैं जबकि 9 प्रतिशत कोविड-19 के कारण बंद हो गए हैं। इसके अलावा एमएसएमई व्यवसाय के मालिकों द्वारा खुदकुशी की संख्या में खतरनाक वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर, नारायण राणे ने कहा, 'राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, 2019 में कुल 9,052 बिजनेस मालिकों ने खुदकुशी की, जबकि 2020 में यह संख्या बढ़कर 11,716 हो गई।'
इसी के साथ एमएसएमई को सहायता प्रदान करने के सवाल पर, केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत एमएसएमई सहित व्यवसायों को 2।82 लाख करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।' आपको हम यह भी बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल यानी बीते गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (SIT) के अदालत में दिए गए आवेदन की पृष्ठभूमि में लोकसभा में कहा था, 'केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाना चाहिए।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा एक क्रिमिनल हैं, जिन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।'
ओमिक्रॉन को लेकर बाइडेन ने दी चेतावनी, कहा- 'बहुत तेजी से फैलने वाला है...'
PM मोदी ने किया मेयर सम्मेलन का वर्चुअल उद्घाटन, कहा- 'काशी जरूर घूमें '