नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को असम की सर्बानंद सोनोवाल सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि असम सरकार ने रोजगार में बड़ा घोटाले किया है. सुरजेवाला ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, असम में अब रोजगार का “व्यापम स्कैम”, वो भी, सीएम और गृह मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल की “नाक के नीचे.”
असम सरकार पर निशाना साधते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा कि 'नौकरी घोटाले की क्रॉनोलॉजी देखें-: सब इन्स्पेक्टर के 597 पदों पर 66,000 युवा परीक्षा में बैठे। पेपर माफिया ने खुले आम पेपर बेचा, पैसा लूटा। गिरफ़्तारी के बावजूद किसी बड़े व्यक्ति ने राष्ट्रीय किसान मोर्चा भाजपा नेता, डेबन डेका को पुलिस से छुड़वाया। अब वो फ़रार है, पर भाजपा को पता नही। अब FIR दर्ज करने वाले SLPRB चेयरमैन का ही इस्तीफ़ा। '
सुरजेवाला ने आगे लिखा कि, 'अब पूर्व DIG, पी.के दत्ता का पेपर लीक माफिया में नाम। चौंकिये मत, क्योंकि वो भी ग़ायब हैं। डेबन डेका के फ़ेसबुक के मुताबिक़ असम पुलिस के ‘काफी बड़े और भ्रष्ट अधिकारी’ शामिल। सवाल सीधा है- असम के युवाओं का भविष्य सरे आम बेचा गया। पुलिस असली दोषियों को पकड़ नही पा रही। दाल में काला नही, लगता है पूरी दाल ही काली है। क्या एक मिनट भी गृह मंत्री व CM श्री सरबानंद सोनोवाल को पद पर बने रहने का अधिकार है?'
2/4
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 29, 2020
असम में रोज़गार का “व्यापम स्कैम” !
नौकरी घोटाले की क्रॉनोलॉजी -:
3. गिरफ़्तारी के बावजूद किसी बड़े व्यक्ति ने राष्ट्रीय किसान मोर्चा भाजपा नेता, डेबन डेका को पुलिस से छुड़वाया।
4. अब वो फ़रार है, पर भाजपा को पता नही।
5. अब FIR दर्ज करने वाले SLPRB चेयरमैन का ही इस्तीफ़ा। https://t.co/P0wFMpolnn
हाथरस दुष्कर्म केस: स्मृति ईरानी की ख़ामोशी पर प्रियंका का तंज- ‘उनकी चुप्पी चिंताजनक’
अमेरिका में ठंड के मौसम में तेज हो सकता है कोरोना का प्रसार
राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार को घेरा, कृषि कानून पर कही ये बात