भोपाल। प्रदेश की राजधानी में आज कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन किया। भोपाल के वाहर चौक पर कांग्रेस विधायक, वरिष्ठ नेता और सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित हुए, यहां कांग्रेस द्वारा एक सभा रखी गई। सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा की सबसे बड़ी परीक्षा अगले 6 महीने में आपकी निष्ठा की है, कमलनाथ ने कहा की जिस निष्ठा से आपने 18 साल से कांग्रेस का झंडा उठाया है। आप अपनी कमर कस लें तो कोई नहीं रोक सकता है।
कमलनाथ ने आगे कहा की यह कांग्रेस की नहीं, मध्यप्रदेश के भविष्य की बात है। प्रदेश में हर वर्ग परेशान है और नौजवान भटक रहा है, किसान दुखी है, व्यापारी सब परेशान घूम रहे है। आपको सर नहीं झुकाना है, छाती ठोंक कर कहिए की हमने 15 महीने की सरकार में क्या-क्या किया है, हमने 15 महीने में अपनी नीति तथा नियत दोनों का परिचय दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ के भाषण के बाद राजभवन का घेराव करने रवाना हुए। कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन की ओर जाने लगे इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और कार्यकर्ता तथा पुलिस के बीच बहस हो गई, वहीं पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन से पानी की बौछारें कर उन्हें पीछे हटाया।
कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर ने ट्वीट कर लिखा की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राजभवन घेराव के कार्यक्रम में आने से जगह-जगह पुलिस और प्रशासन रोक रहा है। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में पुरे मध्यप्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता आए है, प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, विधायक जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला। इस दौरान कांग्रेस के विधायक और नेताओं समेत सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
MBA पास युवती 500 रुपए में बेच रही थी नशीले इंजेक्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया
कर्ज में डूबी शिवराज सरकार फिर से लेने जा रही 2 हजार करोड़ का कर्जा
मेट्रो ट्रेन बनने का काम हुआ शुरू, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यूनिट का वर्चुअली शुभारंभ किया