नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सुस्त हो चुकी कांग्रेस अब सक्रिय मोड में आने वाली है। पार्टी ने देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच ले जाने की योजना बनाई है। खबर के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ नवंबर के पहले सप्ताह से देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि देश-विदेश के बड़े वित्तीय संस्थाओं द्वारा भारत की विकास दर के अनुमान को घटाने के बाद से कांग्रेस पार्टी सरकार पर और हमलावर हो गई है।
पार्टी ने महंगाई से लेकर रोजगार तक के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत की वित्त वर्ष 2019-20 में रहने वाली विकास दर के अनुमान को घटा दिया । आईएमएफ के ताजा अनुमान के मुताबिक भारत की जीडीपी इस साल 6.1 फीसदी की रफ्तार से ग्रोथ करेगी। इससे पहले अप्रैल में इसके 7.3 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था। आईएमएफ से पहले विश्व बैंक ने भी जीडीपी का अनुमान घटाकर के छह फीसदी कर दिया था।
विश्व बैंक के अनुसार, भारत की विकास दर छह फीसदी रह सकती है। जबकि साल 2018-19 में वृद्धि दर 6.9 फीसदी थी। विश्व बैंक का कहना है कि साल 2021 में वृद्धि दर दोबारा 6.9 फीसदी पर आ सकती है। वहीं 2022 में इसमें और भी सुधार हो सकता है। साल 2022 में भारत की विकास दर 7.2 फीसदी पर रहने का अनुमान है। इससे पहले अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध आंकड़े यह भरोसा नहीं जगाते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था इतनी जल्द सुधरने वाली है। मोदी सरकार गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी सरकार अर्थव्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं ला पाई है।
96 वर्षीय इस पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कही यह बात
प्रियंका वाड्रा ने अपराधों को लेकर योगी सरकार पर किया था प्रहार, इस नेता ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मोदी सरकार के इस योजना को सराहा, कही यह बात