लखनऊ: राज्य में बेरोजगारी के विरुद्ध कांग्रेस की तरफ से बुधवार को लोकनाथ भारती भवन से सुलाखी चौराहे तक क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला, तथा भाजपा गवर्मेंट के विरुद्ध नारेबाजी की. कहा कि गवर्मेंट की गलत पॉलिसी के चलते देश में बेरोजगारी शीर्ष पर है. हसीब अहमद, शकील अहमद, हिमांशु केसरवानी, नुरूल कुरैशी, रिंकू तिवारी, मो0 खालिद, इश्तियाक अहमद, विजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.
वही मोमबत्तियां जलाकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस के चलते पहुंची पुलिस उन्हें वहां से हटाने लगी. परन्तु प्रदर्शनकारी नहीं माने. जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि इस के चलते पुलिस ने रिमांड में लेने का प्रयास भी किया, किन्तु वह असफल रहे. तत्पश्चात, सभी मेंबर्स ने संगम जाकर दिये प्रवाहित किए. इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, नेशनल सेक्रेटरी तनु यादव, जीशान अहमद, वरूण मिश्रा, अखिलेश सिंह, अमजद अंसारी, नितिन पांडेय, सहजादुल हक, सुभम मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, मोनू यादव आदि उपस्थित रहे.
साथ ही आम आदमी पार्टी प्रयागराज विद्यार्थी इकाई छात्र युवा संघर्ष कमिटी के मेंबर्स ने बुधवार को सुभाष चौराहे पर पब्लिक सर्विस कमीशन तथा कर्मचारी सिलेक्शन कमीशन में 20 से ज्यादा लंबित भर्तियों में हो रही देरी के विरोध में प्रदर्शन किया. राज्य अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि वनरक्षक एग्जाम, बोरिंग टेक्नीशियन एग्जाम, गन्ना पर्यवेक्षक आदि भर्तियां अटकी हुई हैं. इससे लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधेरे मेें हैं. प्रदर्शन में स्टेट सेक्रेटरी जावेद रजा मोहम्मद लईक, कुलदीप तिवारी, गगन उपाध्याय, शिवम मिश्रा आदि उपस्थित रहे. इसी के साथ सभी युवाओं ने बेरोजगारी के खिलाफ मार्च निकला.
बिहार चुनाव: आज राज्य को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, करेंगे कई योजनाओं का शुभारंभ
सऊदी अरब के किंग सलमान से पीएम मोदी ने की बात, वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
आज e-Gopala App लांच करेंगे पीएम मोदी, लाखों किसानों को मिलेगा रोज़गार