कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर विस्फोटकों की तस्करी के मामले में विकास भवन के एक कर्मचारी को अरेस्ट किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मीर मोहम्मद नूरुज्जमां को विकास भवन से पकड़ा है. वह विकास भवन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर तैनात था. आरोप है कि उसने बंगाल पुलिस के साथ सांठगांठ कर हजारों जिलेटिन की छड़ें और अमोनियम नाइट्रेट बैग की तस्करी की है. NIA ने इस घटना में मेहराजुद्दीन नामक शख्स को पहले अरेस्ट किया था. NIA सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार नूरुज्जमां पुलिस के साथ मिलकर विस्फोटक की सप्लाई कर रहा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बीरभूम के मोहम्मदबाजार में 81,000 जिलेटिन की छड़ें और 27,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट की बरामदगी के मामले में एक शख्स को अरेस्ट कर लिया है. उस व्यक्ति से पूछताछ कर प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम ने रानीगंज और राजारहाट में भी छापेमारी की थी. NIA सूत्रों के मुताबिक, बीरभूम के मोहम्मदबाजार में करीब सभी पत्थर की खदानें चोरी के विस्फोटकों से चलती थीं.
NIA के अधिकारी शुक्रवार (31 मार्च) को नूरुज्जमां के न्यू टाउन फ्लैट में पहुंचे और लेकिन नूरुज्जमां नहीं मिला. जिसके बाद NIA के अधिकारी उसके दफ्तर पहुंचे, जहाँ से नूरज्जमां को गिरफ्तार किया गया.
हिंसा के कारण अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, सम्राट बोले- हमारे लोगों पर बम चल रहे ..
दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित, दुबई जा रही फ्लाइट से टकरा गया था पक्षी
कांग्रेस के सत्याग्रह में पार्टी के ही नेता को बोलने नहीं दिया गया, थरूर बोले- ये अपमानजनक