लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली से खाकी को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. यहाँ एक सिपाही शराब पीकर थाने में बवाल करने लगा। इस मामले की जानकारी CO ने SSP प्रभाकर चौधरी को दी, जिसके बाद SSP ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किला थाने में तैनात सिपाही दीपक की हेड कांस्टेबल मनोज से दोस्ती है। मनोज की तैनाती भमोरा में हुई, तो वह शुक्रवार (7 अप्रैल) को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा। इस दौरान शराब के नशे में धुत सिपाही दीपक भी उसके साथ वहां आ पहुंचा। SSP के निर्देश के मुताबिक, रात 8:30 बजे थाने पुलिसकर्मियों की गणना शुरू हुई, तो दीपक इसका वीडियो बनाने लगा। इस पर थाने प्रभारी रोहित शर्मा ने मना किया, तो आरोपी सिपाही बदसलूकी करने लगा।
जिसके बाद थाना प्रभारी रोहित शर्मा ने इसकी सूचना CO आंलवा डॉय दीपशिखा को दी। जिस पर वह मौके पर पहुंचकर सिपाही का मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दे दिया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर CO ने पूर्व मामले की जानकारी SSP प्रभाकर चौधरी को दी। जिसके बाद सिपाही दीपक को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर का गिरोह, बरामद हुए 2 दर्जन से ज्यादा मोबाइल
घर लौट रही युवती से बदमाशों ने की सरेराह छेड़छाड़
नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर हुआ जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस