सिंहस्थ मद से तीन हजार करोड़ रुपए का काम,इंदौर -देवास के बिच आईएसबीटी का निर्माण

सिंहस्थ मद से तीन हजार करोड़ रुपए का काम,इंदौर -देवास के बिच आईएसबीटी का निर्माण
Share:

उज्जैन। शहर में महांकाल लोक पहुंचने के चारों मार्ग भव्य एवं चौड़े किये जाने काम शुरू हो गया है। साथ ही मंदिर का आंगन तीन गुना एवं स्टेशन और इंदौर रोड से एलिवेटेड कॉरिडोर। स्टेशन से सीधे महाकाल लोक तक रोप-वे। वही एक लाख लोगों के लिए भोजनशाला का निर्माण। अवंतिका नाथ की सवारी हेतु चौड़ा मार्ग। एक साथ 20 कतारों में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु एवं ठहरने की व्यवस्था की जायगी। और इन सबके केंद्र में भगवान महाकाल और महाकाल लोक तो हैं ही। 

यह महांकाल प्रशासन द्वारा मत्वपूर्ण एवं मास्टर प्लान, जो अगले 12 साल यानी 2035 को ध्यान रखते हुए बनाया है। अनुमान लगाया गया है कि तब तक दर्शनार्थियों की संख्या औसत दो लाख रोज ही जाएगी, जो हाल ही में 15 से बढ़कर 70 हजार है। महाकाल लोक के पहले और दूसरे चरण में कुल 1151 करोड़ के काम हो रहे हैं। 3 हजार करोड़ का काम सिंहस्थ के मद दे किया जाना है। एलिवेटेड रोड, इंटर स्टेट बस स्टैंड (आईएसबीटी) और सात फ्लाईओवर भी हैं। इनकी डीपीआर बनना है।

उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक महांकाल लोक विस्तार के तहत फेज-2 के काम किए जा रहे हैं। सभी कामों के लिए 31 जुलाई का लक्ष्य रखा है। वहीं निगमायुक्त रोशनकुमार सिंह ने कहा कि रोप-वे तो है पर भीड़ को देखते एलिवेटेड रोड बनाने पड़ेंगे। आईएसबीटी समय की जरूरत है।जिससे की आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थी बाब महांकाल के दर्शन कर सके।

गुजरात दंगों के मामलों में 35 आरोपी बरी, कोर्ट ने राजनेताओं और छद्म-धर्मनिरपेक्ष मीडिया को भी लताड़ा

कमजोर पड़ा बिपरजॉय, गाँवों में बिजली आपूर्ति करने में जुटी 1127 टीम, गुजरात में तूफ़ान से कोई मौत नहीं !

अवैध दरगाह को नोटिस देने पर मचा बवाल, उपद्रवियों ने थाने पर किया हमला, गाड़ियां फूंकी, DSP सहित 4 पुलिसकर्मी घायल 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -