रोजाना सुबह ऐसे करें गौमूत्र का सेवन, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

रोजाना सुबह ऐसे करें गौमूत्र का सेवन, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे
Share:

सनातन धर्म के अनुसार गाय को माता का दर्जा दिया जाता है। सनातन धर्म में पूजा के चलते गौमूत्र व गाय के गोबर का इस्तेमाल होता है। वहीं पुराणों में गाय को एक पवित्र स्थान दिया गया है। इसी के साथ आयुर्वेद में गौमूत्र से कई तरह की दवाइयां बनाई जाती है। आप सभी को बता दें कि गौमूत्र में मिट्टी के लगभग 18 प्रकार के गुण पाए जाते है जो शरीर की बीमारियों को ठीक करने के लिए आवश्यक होते है। दरअसल गोमूत्र में नाइट्रोजन, कॉपर, फॉस्फेट, यूरिक एसिड, पोटैशियम, यूरिक एसिड, क्लोराइड और सोडियम सहित कई प्रकार के पोशक तत्व पाये जाते है। गोमूत्र आसानी से बाजार में मिल जाता है तथा इसे कोई भी पी सकता है। ऐसा माना जाता है कि गोमूत्र पीने से तकरीबन 108 से ज्यादा रोग सही हो जाते हैं। वहीं गर्भवती गाय का मूत्र सबसे उत्तम माना जाता है। क्योंकि इस गोमूत्र में हार्मोन और खनिज पाए जाते हैं जो कि सेहत के लिए लाभप्रद होते हैं। 

कब्ज हो सही: 
कब्ज की परेशानी होने पर गोमूत्र के अंदर आधा चम्मच नमक मिला ले तथा इसे पी लें। इसे पीने से कब्ज सही हो जाएगी। इसके अतिरिक्त गैस की समस्या भी दूर हो जाती है।

मधुमेह: 
मधुमेह के मरीजों को हर रोज गोमूत्र अवश्य पीना चाहिए। इसे पीने से शुगर का स्तर सही बना रहता है। वहीं जो लोग रोज इसका सेवन करते हैं उन्हें शुगर की बीमारी होने की संभावना बेहद ही कम हो जाती है।

हृदय रोग से हुए रक्षा: 
हृदय को स्वस्थ बनाए रखने के लिए गोमूत्र को दिन में दो बार पीएं। इसे पीने से दिल सही से कार्य करता है। इसलिए दिल के रोगी गोमूत्र को अवश्य पीया करें। इसे आप सुबह और शाम के वक़्त पी सकते हैं।

जख्म जल्द भरे: 
चोट लगने पर घाव को गोमूत्र से साफ करें तथा इसे पी भी लें। ऐसा करने से चोट का घाव जल्द ही भर जाएगा। दरअसल गाय का मूत्र कोलेजन और टिशू के निर्माण में सहायता करता है और ऐसा होने पर जख्म सरलता से भर जाते हैं।

​मोटापा हो कम: 
मोटापा कम करने के लिए गोमूत्र का सेवन करें। गोमूत्र पीने से एक महीने के अंदर ही वजन कम होने लग जाएगा। वजन कम करने के लिए आप आधे गिलास पानी के अंदर गोमूत्र, शहद और नींबू का रस मिला दें तथा इस मिश्रण का सेवन रोज प्रातः खाली पेट करें। इसे पीने से आप मोटापा पर काबू पा लेंगे।

पीलिया हो दूर: 
पीलिया के मरीजों के लिए गोमूत्र अमृत के सामान माना जाता है तथा इसे पीने से ये रोग जल्द ही सही हो जाता है। पीलिया के रोगी 15 दिनों तक गोमूत्र में फिटकरी डालकर पीया करें।

हार्मोन विकास रहें सही: 
हार्मोन असंतुलित रहने की समस्या महिलाओं में ज्यादा पाई जाती है तथा हार्मोन के असंतुलित होने के कारण महिलाएं मोटापे का शिकार हो जाती हैं। इसलिए हार्मोन को संतुलित रखना बेहद ही जरूरी होती है तथा गोमूत्र पीने से हार्मोन सही बनें रहते हैं। इसलिए महिलाओं रोज थोड़ा सा गोमूत्र पीया करें।

खून की कमी हो दूर: 
खूनी की कमी यानी एनीमिया होने पर गोमूत्र को पीया करें। प्रतिदिन खाली पेट इसे पीने से एनीमिया का रोग सही हो जाएगा। आप गौमूत्र में त्रिफला एवं गाय का दूध मिला लें तथा इस मिश्रण को पी लें। इसे पीने से एक सप्ताह के अदंर ही खून की कमी पूरी हो जाएगी।

क्या आपने खाया है अंडा मंचूरियन? नहीं तो एक बार जरूर करें ट्राय, आसान है रेसिपी

गेहूं या चावल... कौन सा आटा है ज्यादा फायदेमंद? यहाँ जानिए

डेंगू की मार से कराह रहा बिहार, नए मामलों ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -