नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार (18 जनवरी) को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले ODI मैच में 38 गेंदों में 28 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए। संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक को डेरिल मिचेल ने 40वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्हें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड आउट दे दिया गया। अब, हार्दिक को बोल्ड आउट दिए जाने पर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं। वहीं, भारत के दो पूर्व क्रिकटेर्स ने भी नाखुशी जाहिर की है।
Was Hardik Pandya really out ??#CricketTwitter looks like keeper gloves hit bells .. pic.twitter.com/2ycbZzCDX4
— Paresh Deshmukh (@PareshD12462540) January 18, 2023
दरअसल, हार्दिक ऑफ स्टंप पर आई गुड लेंथ बॉल पर लेट कट करना चाहते थे, मगर गेंद उनके बल्ले के पास से गुजरते हुए विकेटकीपर टॉम लाथम के दस्तानों में पहुंच गई। लाथम स्टंप के बेहद करीब थे और इसी दौरान गिल्लियां गिर गईं। रीप्ले में साफ नज़र आया कि गेंद गिल्लियों से नहीं लगी बल्कि ग्लव्स स्टंप्स पर लगे। थर्ड अंपायर ने अधिक एंगल नहीं देखे और हार्दिक को आउट दे दिया गया। अंपायर के फैसले पर कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ निराश दिखाई दिए। कैफ ने कहा कि यह सरासर गलत फैसला है। पूर्व भारतीय क्रिकेट और मशहूर कमेंटटर संजय मांजरेकर ने भी अंपायर के फैसले को लेकर असहमति जताई। दोनों का कहना था कि टेक्नोलॉजी मौजूद है, तो अंपायर को उसका पूरा इस्तेमाल करना चाहिए था।
बता दें कि छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे पांड्या ने शुभमन गिल (149 गेंदों में 208 रन) का पूरा साथ दिया। उन्होंने गिल के साथ चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 74 रन जोड़े। गिल ने करियर का पहला ODI दोहरा शतक जमाया। जिसके बल पर भारत ने 349/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, इसका पीछा करने उतरी कीवी टीम 337 रनों पर सिमट गई और भारत 12 रनों से मुकाबला जीत गया।
ऐसे जीतेंगे वर्ल्ड कप ? 350 रन बचाने में छूटे पसीने, तो भारतीय गेंदबाज़ों पर भड़के फैंस
शुभमन गिल ने तोड़ा ईशान किशन का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने बनाया बड़ा स्कोर
टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया का दबदबा, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर बनी नंबर-1