कूल कैप्टन धोनी ने सिखाया फिटनेस फंडा

कूल कैप्टन धोनी ने सिखाया फिटनेस फंडा
Share:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के क्रिकेटरों से मिलकर उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी. वही सेना के चिनार कोर्प्स ने ट्वीट किया, ‘‘लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेन्द्र सिंह धोनी उरी शहर के उभरते क्रिकेटरों से बातचीत करते हुये. महान क्रिकेटर से परामर्श मिलना यहां के क्रिकेटरों के लिये दुर्लभ पलों में से एक है.’’

 

दिलचस्प बात यह है कि, चिनार कोर ने धोनी के वीडियो और तस्वीरों को भी शेयर किया जिसमें वह स्थानीय क्रिकेटरों और युवाओं के साथ बातचीत करते नजर आ रहें और इसके बाद सभी खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं. बता दे कि, इस वीडियों में धोनी क्रिकेटरों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिये कह रहे है. धोनी ने कहा कि, ‘‘मैंने बैडमिंटन, हॉकी और फुटबाल भी खेला है. मुझे इससे काफी फायदा भी हुआ क्योंकि इससे मेरी फिटनेस अच्छी हुई. हम बड़े ग्राउंड में खेलते थे जहां सीनियर क्रिकेटर भी खेलते थे और जब तक मैच खत्म नहीं होता था हम दौड़ते रहते थे जिससे हमारी फिटनेस अच्छी हुई.’’

 

इसके अलावा चिनार कोर ने कहा, ‘‘धोनी ने उरी के युवा क्रिकेटरों को कहा कि कौशल से पहले फिटनेस जरूरी है. उन्होंने युवाओं को जरूरी परामर्श भी दिया.’’ ख़ास बात यह है कि उड़ी क्षेत्र के युवाओं के लिए पहली बार धोनी से रूबरू होने का मौका था, जिससे युवाओं में भारी उत्साह नजर आया. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि ,धोनी  बड़गाम जिला के कुंजर इलाके में चिनार क्रिकेट प्रीमियर लीग की फाइनल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

ये भी पढ़े

WBBL - सिडनी थंडर ने किया हरमनप्रीत से करार

बेंगलुरु ओपन- फाइनल में पहुंचे सुमित नागल

जब विराट ने प्रैक्टिस छोड़कर डॉगी के साथ की मस्ती

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -