Coolpad का यह बेहतरीन स्मार्टफोन हुआ लांच
Coolpad का यह बेहतरीन स्मार्टफोन हुआ लांच
Share:

अपनी नई कूल सीरीज में कूलपैड ने नया स्मार्टफोन Cool S1 लांच कर दिया है. इसे कंपनी ने तीन वेरियंट में लांच किया है, जिसमे  4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज,  6GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में लाया गया है. जिसकी कीमत क्रमशः  CNY 2499 (लगभग 24,402 रुपए), CNY 2699 (लगभग 26,354 रुपए), CNY 3199 (लगभग 31,237 रुपए) है. कूलपैड ने इसे LeEco के साथ मिल कर बनाया है. चीन में लांच हुआ यह स्मार्टफोन गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध करवाया गया है.

Cool S1 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी गयी है. वही इसमें 2.35GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 530GPU, एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

इसके अलावा 16 MP का रियर कैमरा PDAF, ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. वही  8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4070mAh की बैटरी के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एक माइक्रोUSB पोर्ट, एक्सलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट-लाइट सेंसर, USB टाइप C पोर्ट व हर्मन कार्डों AKG N18 इयरफोंस भी दिए गए है.

कूलपैड ने पेश किया कूलपैड N1S, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -