नई दिल्ली: भारत में आज कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,828 नए केस सामने आए है। वहीं 2,035 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं तथा 14 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सक्रीय मामलों की यदि बात की जाए तो देश में 779 सक्रीय मरीज सामने आए हैं। तत्पश्चात, देश में कुल सक्रीय मरीजों का आँकड़ा 17087 हो गया है। सक्रीय दर 0.04 प्रतिशत हो गया है जबकि रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। कोरोना से कुल स्वस्थ होने वाले रोगियों का आँकड़ा 42611370 हो गया है।
वहीं बात यदि टीकाकरण की करे तो देश में बीते 24 घंटे में 13,81,764 लोगों का टीकाकरण हुआ है। तत्पश्चात, कुल टीकाकरण कराने वालों का आंकड़ा 1,93,28,44,077 पहुंच गया है। वहीं कल कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए जबकि 33 रोगियों की मौत हुई थी। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की गति एक बार फिर से डराने लगी है, मगर मौत के आंकड़ों से थोड़ी राहत प्राप्त हुई है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 442 नये मामले सामने आए तथा संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राहत की बात ये रही कि कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। बता दें दिल्ली में शनिवार को निरंतर दूसरे दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी डेटा के अनुसार, नये मामले आने के साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का कुल आँकड़ा बढ़कर 19,05,954 हो गया है जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों का आँकड़ा 26,208 है। विभाग ने अपने नए बुलेटिन में बताया कि बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी में कुल 21914 कोरोना परीक्षण किए गए थे।
एशिया कप हॉकी में भारत ने सुपर-4 के पहले लीग मैच में जापान को दी मात
युवक ने नदी में बहाई 1.3 करोड़ की BMW कार, वजह सुनकर उड़े पुलिस के होश
बाइक से टकराई बारातियों से भरी बस, देखते ही देखते बन गई आग का गोला