मुंबई: बीते कुछ समय से भारत में कोरोना के मामले कम हुए थे कि फिर से कोरोना के मामलों के आँकड़े में वृद्धि देखने मिल रहा है. विशेष तौर पर महाराष्ट्र में तो ऐसा ही नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुधवार को महाराष्ट्र में 176 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले 155 थे. हालांकि, संक्रमण से जुड़ी कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई थी.
एक बुलेटिन में विभाग ने कहा कि इसके साथ, प्रदेश का COVID-19 टैली बढ़कर 81,38,829 हो गया, जबकि मरने वालों का आँकड़ा 1,48,426 रहा. मंगलवार को, प्रदेश में 155 मामले दर्ज किए गए थे तथा दो मौतें वायरल संक्रमण से जुड़ी थीं. प्रदेश की कोरोना वायरस रिकवरी दर 98.17 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत थी. बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटों में 51 और मरीज बीमारी से उबर गए हैं, उनका कुल आंकड़ा 79,89,616 हो गया है तथा प्रदेश में 787 एक्टिव मामले हैं. विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में 7,720 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए, जिससे उनका कुल आंकड़ा 8,65,20,055 हो गया.
बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 402 मामले मिले थे, वहीं, सक्रीय मामले भी बढ़कर 3903 हो गए. इससे पहले 13 मार्च को देश में 444, जबकि 12 मार्च को 524 मामले मिले थे. 11 मार्च को 456 और 10 मार्च को 440 केस मिले थे.
जानिए क्या है राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस ' का इतिहास
उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका, अब ये नेता थामेंगे CM शिंदे का हाथ
महाराष्ट्र सरकार की बढ़ी मुश्किलें, हड़ताल पर 18 लाख सरकारी कर्मचारी