फिर बेलगाम हुआ कोरोना! टूटा 6 महीने का रिकॉर्ड

फिर बेलगाम हुआ कोरोना! टूटा 6 महीने का रिकॉर्ड
Share:

नई दिल्ली: एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से लौटता नजर आ रहा है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,016 मामले सामने आए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.73 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है। ये आंकड़ा तकरीबन छह महीने में सबसे ज्यादा है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 13,509 हो गए हैं। 

वही इससे पहले बीते वर्ष 2 अक्टूबर को कुल 3,375 मामले दर्ज किए गए थे। 14 नई मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आँकड़ा बढ़कर 5,30,862 हो गया है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इधर, दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज दोपहर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसरों एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ बैठक करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी, डायरेक्टर जेनरल हेल्थ सर्विसेज़, ऑक्सीजन एवं टेस्टिंग के नोडल ऑफिसर और एलएनजेपी समेत कई चिकित्सालयों के मेडिकल डायरेक्टर इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।

वही बात यदि दिल्ली की करें तो लगभग 6 महीने बाद पहली बार संक्रमित मरीजों का आँकड़ा 300 पहुंचा है। बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 2 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत है। 300 नए मामले सामने आने के पश्चात् शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 806 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस के चलते 2160 टेस्ट किए गए थे। वहीं दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी की तुलना पिछली लहर से नहीं कर सकते। ये वैरिएंट सीरियस नहीं है।  

1 अप्रैल से होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, जानिए...?

कर्नाटक के साथ 10 मई को इन 4 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर भी होगा मतदान

दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ़्तार, हर 100 सैंपल में से 12 मिल रहे संक्रमित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -