ढाई माह बाद पाक में संक्रमण के सम्भले हाल, रिकॉर्ड की गई सबसे कम मरीजों की संख्या

ढाई माह बाद पाक में संक्रमण के सम्भले हाल, रिकॉर्ड की गई सबसे कम मरीजों की संख्या
Share:

इस्लामबाद: पाक में मंगलवार को 1,1013 नए संक्रमित मामले रिकॉर्ड किए हैं. राहत की बात यह है कि बीते ढाई माह के अंदर पहली बार देश में कम केस रिकॉर्ड किए हैं. अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,095 तक पहुंच चुकी है. अगर मौत के आंकडों की बात की जाए यहां पर पिछले 24 घंटे में 40 मरीजों की जान जा चुकी है. अब कुल मौत का आंकड़ा 5, हजार से अधिक हो गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक देश में 1,हजार के पार मरीजों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जबकि 208,030 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

खैबर-पख्तूनख्वा में सबसे अधिक मामले: कुल संक्रमित केस में से सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत में रिकॉर्ड किया गए है. सिंध प्रांत में 113,553, उसके बाद पंजाब में 90,444, खैबर-पख्तूनख्वा में 32,243, इस्लामाबाद में 14,625, बलूचिस्तान में 11,441, पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 1,922 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,868 हैं.

अब तक हो चुके हैं 1,758,551 कोरोना टेस्ट: देशभर में पहली  बार 2 मई के बाद से दैनिक संक्रमण की गिनती घटकर हजार के समीप दर्ज हुए हुई जबकि इस दौरान 81616 टेस्ट किए जा चुके है. जिसकी जानकारी अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि 17,783 टेस्ट में सिर्फ 1,013 मामले देखने को मिले है.   देश में अब तक 1,758,551 कोरोना  टेस्ट का परीक्षण किया जा चुका है. 

कोरोना पर सबसे बड़ा खुलासा, रूस के अरबपतियों को अप्रैल में ही मिल गई थी वैक्सीन

बाढ़ग्रस्त असम में राहत कार्य करेगा संयुक्त राष्ट्र, किया भारत सरकार की मदद का वादा

अफगानिस्‍तान में फिर हुआ आतंकी हमला, 8 सैनिक हुए शिकार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -