कोरोना के मामलों में फिर हुआ इजाफा, बढ़ी चिंता

कोरोना के मामलों में फिर हुआ इजाफा, बढ़ी चिंता
Share:

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 1,150 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के नए मामलों में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो चिंता की बात है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 4 व्यक्तियों की मौत हो गई. बता दें कि देश में कोरोना के सक्रीय मामलों का आँकड़ा बढ़कर 11,558 हो गया है. ये आँकड़ा कोरोना के अब तक आए कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

हालांकि बीते 24 घंटे में 954 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए, जिससे महामारी के आरम्भ से अब तक रिकवर हुए रोगियों का कुल आँकड़ा बढ़कर 4,25,08,788 हो गया है. भारत का रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है. बता दे कि भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान रफ़्तार से चल रहा है. अब तक 186.51 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में 12,56,533 कोरोना की खुराक दी गईं.

वही दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 461 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से दो व्यक्तियों की जान चली गई. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 5.33 फीसदी दर्ज की गई है. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक कुल 18,68,033 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं कोरोना संक्रमण से अभी तक कुल 26,160 व्यक्तियों की मौत हुई है. हालांकि, बीते कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. दिल्ली में शुक्रवार को 366 नए केस थे, संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण की दर 3.95 फीसदी दर्ज की गई थी.

आमजन को महंगाई का एक और झटका, अब बढ़े इस चीज के दाम

बिली जीन किंग कप में इंडिया की इंडोनेशिया पर हासिल की शानदार जीत

छात्रों के लिए खुशखबरी, नए सत्र से खुलेंगे 24 नए कॉलेज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -