कोरोना महामारी ने दुनियाभर में भारी आतंक मचा रखा है इस बीच केरल में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने के पश्चात् तमिलनाडु सरकार कठोर हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आगे कहा, ‘तमिलनाडु ने चेन्नई के एग्मोर गवर्नमेंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बच्चों के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन तैयार किया है। हमारे पास स्टॉक में 7000 न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम का कहना है कि हम सरकारी हॉस्पिटल्स में सभी बच्चों का फ्री में वेक्सीनेशन करेंगे।’
Tamil Nadu Health Department has increased the vigilance border check posts with Kerala after the number of COVID19 cases have gone up in Kerala: Tamil Nadu Health Minister Ma Subramanian pic.twitter.com/5gIHWxKPt2
— ANI (@ANI) July 24, 2021
भले ही कोरोना वायरस की गति देश में कम हुई हो मगर पिछले 24 घंटे के भीतर 39,097 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं 5 प्रदेशों में अब भी कोरोना के हालात चिंताजनक बने हुए है। केरल में 24 घंटे के अंदर 17,518 मामले सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में कुल 6,753 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 1,830 मामले सामने आए हैं, वहीं आंध्र प्रदेश में 1,747 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। 76.13 फीसदी मामले इन्हीं 5 प्रदेशों से सामने आ रहे हैं। केरल में अकेले, सबसे अधिक 44.81 फीसदी मामले हैं। वहीं 546 कोरोना संक्रमित रोगियों की जान पिछले 24 घंटे में चली गई है।
वही कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 167 रोगियों की जान चली गई है। वहीं केरल में कुल 132 रोगियों की 24 घंटे में मौत हो गई है। भारत में कोरोना की रिकवरी दर 97.35 फीसदी तक पहुंच गई है। देशव्यापी वेक्सिनेशन अभियान के तहत, अब तक कुल 42.78 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं। इसमें पहली एवं दूसरी दोनों डोज सम्मिलित है। वहीं, 24 घंटे के चलते 4267799 खुराकें दी गई हैं। वहीं अब तक 45.45 करोड़ टेस्ट किए गए हैं।
मां ने बेटे के साथ मिलकर किया ऐसा काम कि सुनकर पुलिस भी रह गई दंग
सिर्फ वैक्सीन लेना काफी नहीं, कोरोना से लड़ने के लिए लेना होगा बूस्टर डोज़ - रणदीप गुलेरिया
प्यार में पागल आशिक ने लड़की को किया प्रपोज़, इंकार करने पर किया ये हाल