नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है। कोरोना के सक्रीय मरीजों का आँकड़ा 79,313 हो गया है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को कोरोना के 9923 मामले सामने आए हैं, जबकि देशभर में 7293 रोगियों ने कोरोना को मात दी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार, अब देशभर में सकारात्मकता दर 2.55 प्रतिशत हो गई है। हालांकि कोरोना के मामले सोमवार के मुकाबले 22.4 प्रतिशत कम हैं। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। केरल में 2786 मरीज, महाराष्ट्र में 2,354 मामले, दिल्ली में 1060 मामले, तमिलनाडु में 686 मामले एवं हरियाणा में 684 मामले दर्ज किए गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में प्राप्त हुए कोरोना संक्रमितों में से 76.28 प्रतिशत मरीज इन 5 प्रदेशों में सामने आए हैं। जबकि केवल केरल में ही 28.8 प्रतिशत मरीज मिले हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 17 व्यक्तियों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,24,890 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कुल 7,293 रोगियों ने कोरोना संक्रमण को हराया है। तत्पश्चात, अब तक कुल 4,27,15,193 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं। वहीं अब देशभर में कोरोना के 79,313 सक्रीय मामले हैं, बीते 24 घंटे में 2,613 सक्रीय मामले बढ़ गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना की 13,00,024 वैक्सीन लगाई गईं। जबकि 3,88,641 सैंपल कलेक्ट किए गए।
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया पर कोरोना का अटैक, ये स्टार खिलाड़ी हुआ संक्रमित
MP के कई जिलों में होगी जमकर बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट
तीनों सेनाओं के प्रमुख आज मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी से,कर सकते है एलान