लंदनः वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वभर में कोविड-19 संक्रमण के केस निरंतर तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं ब्रिटेन में मिले कोविड-19 के नए स्ट्रेन ने दुनिया भर में और अधिक दहशत फैला दी है। नया स्ट्रेन मिलने के उपरांत ब्रिटेन में कोविड-19 से संक्रमण और मौत के मामलों मे तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। बीते 24 घंटों में यहां फिर तेजी से केस बढ़े हैं। जंहा इस बात का पता चला है कि ब्रिटेन दुनिया का पांचवा सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देश है।
यूके में 24 घंटों में 45,533 कोरोना के नए केस आए सामने: वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों में 45,533 कोविड-19 के नए केस देखें को मिले हैं और 1,243 लोगों की जाने जा चुकी है। यहां अब तक 31 लाख 64 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 83,203 लोगों कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके है। वहीं अब तक 14 लाख 6 हजार 967 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल यूके में 1,673,881 सक्रीय मामले हैं।
दुनियाभर में 6.5 8 करोड़ लोग हुए रिकवर: मिली जानकारी के अनुसार दुनियाभर में बीते 24 घंटे के दौरान 661,886 नए मामले सामने आए हैं और 15, 683 लोगों की मौत कोविड से हुई। विश्वभर में अब तक 19 लाख से अधिक लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है। अभी तक सामने आए कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9 करोड़ 19 लाख से अधिक हो गया है और 6 करोड़ 58 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित रिकवर हुए हैं।
मिस्र ने कतर के लिए फिर से खोला हवाई क्षेत्र
रूस ने नए कोरोनावायरस संस्करण पर 1 फ़रवरी तक ब्रिटेन की उड़ान को किया निलंबित
चीन में फिर लौटा कोरोना, तीन शहरों में लागू किया गया लॉकडाउन