लखनऊ: यूपी में बीते 24 घंटों के कोविड-19 से और 67 जनता की मौत हो गई जबकि 4674 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरूवार को संवाददाताओं को कहा कि प्रदेश में अभी तक संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,366 हो गया है।
जंहा इस बारें उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3,84,277 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,17,611 मरीज जिससे उबर कर पूरी तरह अच्छे भी हो गये हैं। प्रसाद ने कहा कि बीते 24 घंटों के बीच राज्य में 4674 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 61,300 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बीते एक हफ्ते के बीच राज्य में रोजाना आने वाले नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के बीच 4922 मरीज पूरी तरह संक्रमण से उबर गए हैं। उन्होंने कहा है कि बुधवार को 1,53,000 से अधिक नमूनों का टेस्ट किया गया। राज्य में अब तक 91,45,000 नमूने जांचे जा चुके हैं।
तमिलनाडु: 1 अक्टूबर से आंशिक रूप से शुरू होंगे शिक्षण संस्थान
तमिलनाडु में 30 से अधिक सांसद राष्ट्रपति कोविंद को लिखेंगे पत्र