देश में कोविड संक्रमण के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है। देश की राजधानी नई दिल्ली सहित कई राज्यों में हर रोज नए केस सामने आने लगे है और संक्रमण दर में तेजी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के विभाग सबसे ज्यादा 42,462 केस महाराष्ट्र में फिर कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड के 32,793 नए मामले सामने आए है। जिसके उपरांत तमिलनाडु में 23,989 मरीज पाए गए है। 22,645 केसों के साथ बंगाल चौथे स्थान पर बना हुआ है। वहीं 20,718 मरीजों के साथ दिल्ली 5वें स्थान पर बनी हुई है। यूपी में भी 16000 से अधिक मामले सुनने को मिले है। बिहार में कोरोना के 6,325 केस सामने आए हैं।
भुवनेश्वर एम्स में कोरोना विस्फोट: भुवनेश्वर एम्स में कोविड विस्फोट की सूचना सामने आई है। 250 से अधिक कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओपीडी सेवाएं बंद की जा चुकी है।
मिजोरम में कोरोना वायरस के 875 नए मामले: मिली जानकारी के अनुसार मिजोरम में कोविड वायरस के 875 नए केस सामने आए और 2 की जान चली गई।
कुल मामले: 1,52,255
सक्रिय मामले: 8,921
कुल डिस्चार्ज: 1,42,764
कुल मौतें: 570
जहरीली शराब से गई 10 लोगों की जान, सीएम नीतीश पर हमलावर हुआ विपक्ष
कोरोना के मामलों ने बढ़ाई सरकार की परेशानी, 24 में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित केस
VIDEO: जहां से की थी करियर की शुरुआत 29 साल बाद फिर वहां पहुंची शिल्पा शेट्टी