कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए 5,503 नए केस

कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए 5,503 नए केस
Share:

बेंगलूरु : कर्नाटक में हर रोक 5 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5,503 नए लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है. वहीं, बेंगलूरु में कोरोना संक्रमण के 2,270 नए केस सामने आए हैं. बुधवार के दिन तक प्रदेश में कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा 1,12, 504 पहुंच गया है. इनमें से 42,901 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के 67,448 सक्रीय केस  हैं.

बुधवार को प्रदेश में 2,397 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में बुधवार को कुल 92 कोरोना वायरस मरीजों की जान गई है, इनमें से तीस की मौत बेंगलूरु शहर में हुई है. बेंगलूरु शहरी डिस्ट्रिक्ट में कुल सक्रीय केसों का आंकड़ा 36,224 पहुंच गया है. बुधवार को जिलें में 1118 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद घर वापस लौटे. आपको बता दें कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस के वजह से 987 लोगों की जान जा चुकी है. 

बता दें की स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को बेंगलूरु शहरी डिस्ट्रिक्ट में 2270, बेल्लारी डिस्ट्रिक्ट में 338, बेलगावी में 279, दावणगेरे में 225, दक्षिण कन्नड़ डिस्ट्रिक्ट में 208, मैसूरु जिले में 200, धारवाड़ जिले में 175, उडुपी जिले में 173, कलबुर्गी में 128, शिवमोग्गा जिले में 131 कोरोना संक्रमण मरीज मिले है. इसी प्रकार तुमकूरु में 128,चिकबल्लापुर जिले में 96, यादगिरि में 114, बीदर में 91, विजयपुर में 90, हासन जिले में95, कोप्पल जिले में 84 नए कोरोना मरीज मिले है. 

विशाखापट्टनम में बड़ी तैयारी, साल 2024 के पहले ही दौड़ेगी मेट्रो रेल

International Tiger Day पर CM YS Jagan ने जारी किया पोस्टर

55 मिनिट में रोपे 30 प्रजातियों के 360 पौधे, गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -