नई दिल्ली: एक तरफ बढ़ता ही जा रहा कोरोना वायरस के कारण चारों तरफ तबाही बढ़ती जा रही है. हर दिन इस वायरस कारण आज दुनिया भर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं आज ये भी कहना मुश्किल है कि क्या कभी इस वायरस से कभी निजात मिल सकता है या नहीं. दिन व दिन हो रही मौतें लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुकी है.
असम में 696 नए मामले: मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बीते बुधवार यानी 8 जुलाई 2020 को कोरोना के 696 नए मामले देखने को मिले है. जंहा इन शहरों में शामिल गुवाहटी भी है जंहा कोरोना एक 400 से अधिक मामले सामने आए है. जिसके बाद ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 14,032 हो गई है, इनमें से 8,726 ठीक हुए हैं. जबकि 5,281 सक्रिय मामले हैं और 22 मरीजों की जाने जा चुकी है.
झारखंड में 78 नए मामले: प्रदेश में बीते बुधवार यानी 8 जुलाई 2020 को कोरोना के 78 नए मामले सामने आए, जबकि 66 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,134 हो गई है, इनमें से 2,170 मरीज ठीक हो चुके है.
तेलंगाना में 1924 नए मामले: जंहा इस बात पता चला है कि राज्य में बुधवार को कोरोना के 1924 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया है. प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 29,536 हो चुकी है. इनमें से 11,933 सक्रिय मामले हैं, जबकि अभी तक 17,279 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 324 मरीजों की मौत हुई है.
'सूरमा भोपाली' का हुआ निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली अतिंम सांस