दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, 1400 नए मरीज मिले ! संक्रमण दर 31% के पार पहुंचा

दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, 1400 नए मरीज मिले ! संक्रमण दर 31% के पार पहुंचा
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1396 नए केस सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 31.9 फीसद हो गई है, जो 15 महीनों में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में गत वर्ष 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसद दर्ज की गई थी. बीते 24 घंटों में 5 मरीजों की मौत भी हुई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 1 मरीज की ही कोरोना के कारण  मौत हुई है, 4 की मौत का प्रारंभिक कारण कोविड-19 नहीं है.

नए मरीजों की तादाद में इजाफा होने के साथ देश की राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4631 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में नये केस सामने आने के बाद कुल मामलों की तादाद बढ़कर 20,21,593 हो गई और 5 लोगों के दम तोड़ने के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 26,560 हो गई है. इससे पहले, दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,527 नये मामले सामने आए थे, जबकि शहर में संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही.

इस दौरान शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 लोगों की जान भी गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 7 महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार एक दिन में संक्रमितों की तादाद 1,000 को पार कर गई और संक्रमण की दर 23.8 फीसद रही. दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आये थे, जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की जान गई थी.

बेकाबू होकर कुँए में जा गिरा सवारियों से भरा ऑटो, दो की मौत, कई घायल

राजस्थान: बाइक को रौंदती हुई निकल गई बोलेरो, हादसे में माँ-बेटे की दर्दनाक मौत, बाप-बेटी घायल

उमेश पाल हत्याकांड के 9 गुनहगार, 6 मारे गए, 3 फरार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -