सिंगापुर: जंहा एक तरफ तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना वायरस की मार से आज हर कोई परेशान है, जंहा देखों वहां तबाही का मंज़र है. हर दिन कोई न कोई इस वायरस के कारण अपनी जान खो रहा है, और इसके साथ ही साथ संक्रमण का अंडकडा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. और अब तो यह भी नहीं खा जा सकता है कि इस वायरस से कब तक खत्म होने वाला है.
सिंगापुर : सिंगापुर में 84 नए केस मिलने से इस देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 56 हजार 666 हो गई. कोविड-19 पीड़ित लोगों में अधिकतर विदेशी कामगार हैं.
दक्षिण कोरिया : कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर के खतरे का केस कर रहे इस कोरियाई देश में शुक्रवार को 371 से अधिक नए संक्रमित मिले है.
पाकिस्तान : पाक में हर दिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, वहीं 415 नए पीड़ित पाए जाने से कोविड-19 रोगियों का आंकड़ा 2 लाख 95 हजार से ज्यादा हो गई. अब तक 6,283 की मौते हो चुकी है.
नेपाल : 927 नए केस की पुष्टि होने से इस हिमालयी देश में कोविड मरीजों का आंकड़ा 36 हजार से अधिक हो चुका है. 195 लोगों की जाने जा चुकी है.
लैटिन अमेरिका में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर, लगातार बढ़ रहे केस
कोरोना के कारण खेलों में हुआ परिवर्तन, हर बैडमिंटन खिलाड़ी की एक बार होगी जांच