दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर 10 फीसदी के पार

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर 10 फीसदी के पार
Share:

दिल्ली में तकरीबन साढे 4 माह उपरांत कोविड संक्रमण दर एक बार फिर 10 प्रतिशत से अधिक हो गई है। एक दिन पहले की तुलना में 24 घंटे में कोविड जांच कम होने के बावजूद दिल्ली में शनिवार को कोविड के 7 हजार 897 केस सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 10.21% प्रतिशत हो चुकी है। 24 नवंबर के उपरांत पहली बार दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत के पार पहुंची है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों के कोविड से पीड़ित होने के कारण सक्रिय मरीजों की तादाद 29 हजार के पास पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 5 हजार 716 मरीज ठीक हुए हैं।

लगातार दूसरे दिन 39 मरीजों की मौत: जंहा इस बात का पता चला है कि लगातार दूसरे दिन 39 मरीजों की जान चली गई। इस कारण से 2 दिनों में ही 78 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक कुल 7 लाख 14 हजार 423 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 35 हजचार 809 केस बीते 6 दिनों में आए हैं। अब तक कुल 6 लाख 74 हजार 415 मरीज कोविड वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं, लेकिन मरीजों के ठीक होने की दर 96.39 प्रतिशत से घटकर 94.64 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 11 हजार 235 हो गई है। इनमें से 154 मरीजों की मौत 6 दिनों में हुई है।

इतने मरीजों का चल रहा इलाज: कोविड संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है। मौजूदा वक़्त में 28 हजार 773 सक्रिय मरीज है। इस वजह से हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 732 से बढ़कर 5 हजार 398 हो गई है। वहीं 150 मरीज कोविड केयर सेंटर में और 62 मरीज को कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती हैं।

चीन की बढ़ी अकड़, किया गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हटने से इनकार

केंद्र सरकार पर भड़के राहुल गाँधी, कहा- 'ना कोरोना पे क़ाबू, ना पर्याप्त वैक्सीन'

जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट में कोरोना का विस्फोट, 40 से अधिक मामले आए सामने

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -