मालवा-निमाड़ में कोरोना का कहर, शाजापुर में मिले चार नए संक्रमित

मालवा-निमाड़ में कोरोना का कहर, शाजापुर में मिले चार नए संक्रमित
Share:

मालवा-निमाड़: मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. रतलाम में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज से तीन व जिला अस्पताल से एक और रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. रतलाम में नए मरीजों में एक रतलाम व तीन जावरा निवासी के हैं. इससे पहले सुबह दो और मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक जिले में 148 पॉजिटिव मिले है. इनमें से 129 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. छह की जान जा चुकी है. सक्रीय केस 13 बचे हैं. शाजापुर में चार मरीज मिले हैं. नए मरीजों में पहले से संक्रमित महिला का पति और पुत्र, एक विदेश से आया युवक और एक महिला  शामिल है. जिले में अब तक 60 मरीज मिले चुके है. इनमें से 44 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है. तीन की मौत भी हुई है. 13 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

इसके अलावा देवास में भी कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिले में तीन पॉजिटिव मिले. इन्हें अमलतास अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें सीआइएसएफ बीएनपी बैरक का जवान, विश्रामबाग और राबड़िया गांव के मरीज शामिल हैं. जिले में अब 213 पॉजिटिव मिल चुके है. इनमें से 172 स्वस्थ हुए तो 10 की जान जा चुकी है. शेष का इलाज फिलहाल चल रहा है.

बात दें की शनिवार को खरगोन में 19 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है. हालांकि पांच नए संक्रमित मिले है जो की खरगोन व गोगावां के दो-दो व एक महेश्वर का है.104 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है. अब जिले में एक्टिव केस 28 ही बचे हैं.

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में गैस लीक होने से एक कर्मचारी की मौत, तीन घायल

यहां पर अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, जानें मौत का आंकड़ा

भोपाल में फिर मिले 40 नए कोरोना संक्रमित, एक परिवार के 4 लोग निकले पॉजिटिव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -