आगरा: कोरोना ने देश के प्रत्येक राज्य को एक भयावह स्थिति में डाल दिया है. वही इस बीच आगरा में COVID-19 का प्रकोप थम नहीं रहा. रविवार को 29 नए कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1870 पर पहुंच गया है. अब तक 100 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 1,475 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं.
डीएम प्रभु एन सिंह ने अपने बयान में बताया, रविवार को 29 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 1870 हो गई है. 17 नए मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. अब COVID-19 से ठीक होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 1475 हो गया है. वहीं 295 मरीजों का इलाज चल रहा है. आगे बताते हुए डीएम ने कहा, अब तक संक्रमित मृतकों की संख्या 100 हो चुकी है. शहर में 54,960 लोगों के नमूने जांचें जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 2,018 नमूने टेस्ट हुए हैं 243 कंटेनमेंट जोन बंद हुए हैं.
वही नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद भी कंटेनमेंट जोन घट रहे हैं. रविवार तक शहर में 243 कंटेनमेंट जोन बंद हो गए. अभी 91 कंटेनमेंट जोन सक्रीय हैं. आगरा में अब तक 334 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. साथ ही ताजनगरी में रविवार को पाए गए संक्रमितों में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला सम्मिलित हैं. इसका पता चलने पर उनके संपर्क में रहे चिकित्सक और कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है. सभी के सोमवार को नमूने लिए जाएंगे. डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी ने रविवार को ही टेस्ट करा लिया था. रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसी के साथ शहर में कोरोना के मामलों में निरंतर इजाफा हो रहा है.
दिल्ली में आधी हुई कोरोना की रफ़्तार, डॉक्टरों ने जताई ख़ुशी
उत्तराखंड मे बच्चों और बूढ़ों से ज्यादा युवाओं में मिला कोरोना