लुधियाना: पंजाब के शहर लुधियाना में कोरोना फिर से पैर पसारने कौ तैयार है। जी दरअसल जून के महीने में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले महीने से अधिक इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि लगातार कोरोना के मरीज लुधियाना में मिलने शुरू हो रहे है। बीते शनिवार लुधियाना में 19 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए। जी हाँ और 3 अन्य जिलों से संबंधित मरीज थे। इसके अलावा यह भी जानकारी दे दें कि अभी तक इस महीने में कोरोना से 4 लुधियाना निवासियों की मौत भी हो चुकी है लेकिन अभी भी लोग लापरवाह है। लोगों के मनों में कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा।
आप सभी को बता दें कि जून के 18 दिनों के दौरान ही लुधियाना में अब तक 187 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 165 लुधियाना और 22 मरीज अन्य जिलों से संबंधित हैं। इसी के साथ आज एक मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है। बताया जा रहा है मरने वाला सलेम टाबरी का निवासी है और इस मरीज को दिल की भी बीमारी थी। अब तक लुधियाना के 2284 मरीजों की कोविड से मौत हो चुकी है। वहीं लुधियाना के 110113 संक्रमितों में से 107697 स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ दूसरी ओर स्वाइन फ्लू ने भी संक्रमण फैलाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि अभी तक स्वाइन फ्लू के 2 मामले सामने आ चुके है। वहीं सेहत विभाग मुताबिक स्वाइन फ्लू से यदि बचाव रखना है तो सफाई पर ध्यान दे, खांसते या छींकते समय टिशू का प्रयोग करे।
कोविड से आज तक मरने वालों की संख्या
जगराओं- 69
रायकोट- 45
खन्ना- 108
समराला- 77
पायल- 57
लुधियाना- 1928
कुल-- 2284
बच्चों को स्कूल वापस आने के लिए डॉक्टर जवाहर सूरी सेट्टी ने किया ये काम
2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए सुरक्षित है कोवैक्सीन, भारत बायोटेक का दावा
IIM अहमदाबाद में कोरोना का विस्फोट, कैंपस में आने-जाने पर लगा प्रतिबंध