विदिशा: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है और दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की लापरवाही भी साफ़-साफ़ सामने आती जा रही है। आए दिन मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के परिजन यह आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें अंतिम संस्कार के शव नहीं सौपें जा रहे हैं। अब इन सभी के बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान एक कोरोना संक्रमित शव एम्बुलेंस से बाहर गिर गया।
Shocking! In Vidisha people are alleging that dead bodies are not being handed over to them, an ambulance is taking away a deadbody people noticed after the dead body fell from the ambulance as the driver panicked! @ndtv @ndtvindia @manishndtv @GargiRawat pic.twitter.com/RGVkcM0bAt
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 23, 2021
जी दरअसल इस वीडियो को मध्यप्रदेश के विदिशा मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है. यहाँ कोरोना संक्रमित शव के अंतिम संस्कार के लिए मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति का वाहन मंगाया गया था। वहीं वाहन में दो शव को ले जाने की ही क्षमता थी लेकिन फिर भी उसमें तीन शव को रख दिया गया जिससे वह शव बाहर गिर गया। आप देख सकते हैं वीडियो में कोरोना संक्रमितों के शव को लेकर जा रही वाहन जैसे ही मेडिकल कॉलेज के बाहर आई तो अचानक से वाहन का दरवाजा टूट गया। दरवाजा टूटने के कारण वाहन के अंदर स्ट्रेचर पर रखा एक शव बाहर गिर गया। वहीं जैसे ही शव बाहर गिरा वैसे ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोग चिल्लाने लगे. लोगों को चिल्लाता देख वाहन में दोबारा से शव को रखा गया और अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
अब उसी दौरान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने वाला हर व्यक्ति स्तब्ध है. कोई इसे लापरवाही का नाम दे रहा है तो कोई जल्दबाजी का. कई लोग इसे अस्पताल वालों के पैसे खाने का काम भी बता रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि शव को ले जाने वाले वाहन की हालत भी ठीक नहीं है बल्कि उसके पीछे के शीशे भी टूटे हुए थे। हम सभी जानते ही हैं कि मध्यप्रदेश के कई बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो चुकी है। इस लिस्ट में भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहर शामिल है जहां कोरोना संक्रमितों के परिजन ऑक्सीजन के कई जगहों के चक्कर लगा रहे हैं। कई अस्पतालों ने तो ऑक्सीजन की कमी की वजह से मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार यह दावा कर रही है कि राज्यभर के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति ठीक ढंग से की जा रही है।
बसंती को गब्बर से बचाने के लिए तीन कदम चला सुमीत व्यास का बेटा, माँ ने शेयर किया वीडियो
'तेरी लाड़ली मैं' के बाद जल्द ऑफ एयर होगा 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2'!
सलाम है इंदौर के इस व्यक्ति को जिसको खुद की नहीं बल्कि कोरोना मरीजों की है चिंता