नई दिल्ली: बीते कई दिनों से दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ने अपना कोहराम मचना शुरू कर दिया है. हर दिन इस वायरस की चपेट में आने से कई लोग संक्रमित हो रहे है, जहां इस वायरस के संक्रमण के डर से हर तरफ यही सुनने को मिल रहा है कि यदि कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया तो वापस से दुनियाभर में तबाही मचने वाली है. एक बार फिर दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ना शुरू हो जाएगा.
वहीं इंडिया में बीते 24 घंटे में कोविड के 7, 774 नए मामले सुनने को मिले है. बीते 24 घंटों में 8,464 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 3,41,22,795 हो चुकी है. भारत के एक्टिव केस वर्तमान में 92,281 है. ये 560 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव केस कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.27% है. मार्च 2020 के उपरांत ससबसे कम है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.36% है. ये मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.
बीते 69 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (0.65%) 2 प्रतिशत से कम है. बीते 28 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.70%) 1% से कम है.
आज बैंक डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम को संबोधित करेंगे PM नरेंद्र मोदी
हीरानगर इलाके में नज़र आया पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों में मच गया हड़कंप
वेस्ट बंगाल में कोरोना ने फिर पसारे अपने पाँव, सामने आए इतने नए मामले