सीएम रुपाणी की हालत सामान्य, इस वजह से हुई मेडिकल जांच

सीएम रुपाणी की हालत सामान्य, इस वजह से हुई मेडिकल जांच
Share:

बुधवार को कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक से मुलाकात के बाद गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी की मेडिकल जांच की गई. रुपाणी पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं तथा जांच में सभी पैरामीटर सामान्‍य हैं. एक सप्‍ताह तक मुख्‍यमंत्री अपने सरकारी आवास से ही कामकाज देखेंगे.

अमरीका और चीन ने तेज की कोविड-19 वैक्‍सीन पर अपनी रिसर्च

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला से एक बैठक में मिलने के बाद गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी के होम क्‍वारंटाइन में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने इससे साफ इनकार किया है. खेडावाला ने दो दिन पहले ही हल्‍की बुखार, सर्दी की शिकायत के बाद सेंपल दिए जो मंगलवार शाम को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे पहले खेडावाला दोपहर में गांधीनगर में मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्‍यमंत्री नीतिन पटेल, ग्रह राज्‍यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, मुख्‍य सचिव अनिल मुकीम, पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे. उनके कोरोना पॉजिटिव की खबर के बाद मंगलवार देर रात तक प्रशासन में हडकंप मच गया था.

एंटोनियो का बड़ा बयान, कहा- 'COVID-19 से निपटने के लिए WHO के संसाधनों...'

अपने बयान में सीएम के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि डॉ आर के पटेल व डॉ अतुल पटेल ने बुधवार सुबह मुख्‍यमंत्री रुपाणी की मेडिकल जांच की जिसमें सभी पैरामीटर सामान्‍य पाए गए. ऐहतियात के तौर पर रुपाणी आगामी एक सप्‍ताह तक किसी से भी नहीं मिलेंगे तथा सरकारी आवास से तकनीकी माध्‍यम से कामकाज का संचालन व निर्देशन करते रहेंगे. रुपाणी वीडियो कॉन्‍फ्रेंस, टेलीफोन व वीडियो कॉलिंग के जरिए राज्‍य के प्रशासन का संचालन कर रहे हैं. उधर कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला के साथ एक ही कार में गांधीनगर जाने वाले कांग्रेस विधायक ग्‍यासुद्दीन शेख व विधायक शैलेष परमार होम क्‍वारंटाइन में चले गए. उनके अलावा मंगलवार को चरोतर विध्‍यामंडल का 75 लाख का कोरोना सहायतार्थ चैक भेंटकरने गए भाजपा सांसद मीतेष पटेल भी सेल्‍फ क्‍वारंटाइन में हैं.

जल्द ही शिवराज की टीम का गठन होगा शुरु

इस स्थान पर दुल्हन के घर में रूकने का बारात ने बनाया रिकार्ड

राहुल गांधी का सामने आया बड़ा बयान, कहा-श्रमिक वहां गहरे संकट में हैं...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -