कोरोना: पंजाब में लगातार हो रहा है मृत्युदर में इजाफा, एक दिन में गई 71 की जान

कोरोना: पंजाब में लगातार हो रहा है मृत्युदर में इजाफा, एक दिन में गई 71 की जान
Share:

चंडीगढ़: देश के राज्य पंजाब में COVID-19 वायरस के प्रकोप से बुधवार को 71 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ-साथ प्रदेश में इस महामारी से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 2061 हो चूका है. दूसरी तरफ प्रदेश के विभिन्न हॉस्पिटलों में इस वक़्त COVID-19 से पीड़ित 17065 व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें 647 मरीजों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. इनमें 573 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर तथा 74 संक्रमित वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 

वही बुधवार को प्रदेश में 2137 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है. इसके साथ सूबे में COVID-19 पीड़ितों की संख्या 69684 तक पहुंच गई है. हालांकि इसी मध्य 1231 मरीजों के ठीक होने की भी जानकारी है. हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, बुधवार को लुधियाना में 13, जालंधर में 11, पटियाला में 8, कपूरथला में 6, बठिंडा व संगरूर में 5-5, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर व होशियारपुर में 4-4, अमृतसर में 3, गुरदासपुर में 2, फाजिल्का, मानसा, पठानकोट, रोपड़, मोगा व फिरोजपुर में 1-1 मरीज की मृत्यु हो गई. 

साथ ही इसी दौरान जो 2137 नए मामले सामने आए हैं, उनमें मोहाली में 319, अमृतसर में 311, लुधियाना में 240, जालंधर में 210, गुरदासपुर में 173, पटियाला में 159, बठिंडा में 130, होशियारपुर में 94, संगरूर में 57, फरीदकोट में 54, मुक्तसर में 53, फाजिल्का में 52, फिरोजपुर में 49, कपूरथला में 45, मोगा में 37, तरनतारन में 35, मानसा में 31, नवांशहर में 24, फतेहगढ़ साहिब में 22, पठानकोट में 19, बरनाला में 15, रोपड़ में 8 नए COVID-19 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

सरकार के सामने आई फ्लोर मैनेजमेंट की चुनौती, सत्र को बढ़ाया जा सकता है आगे

मंत्र-दुआ से लेकर सिखों की 'अरदास' तक, सर्वधर्म पूजा के साथ हुआ 'राफेल' का राजतिलक

सीएम उद्धव ठाकरे के फार्म हाउस में जबरन घुसने वाले तीन लोग गिरफ्तार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -