यूपी सरकार ने की घोषणा, अब नगर निगम कराएगा मृतकों का मुफ्त अंतिम संस्कार

यूपी सरकार ने की घोषणा, अब नगर निगम कराएगा मृतकों का मुफ्त अंतिम संस्कार
Share:

लखनऊ: कोरोना महामारी हर तरफ अपना आतंक मचा रखा है वही यूपी सरकार ने नगर निगम को आदेश दिया है कि वह कोरोना संक्रमण के मृतकों का मुफ्त में अंतिम संस्कार कराए। सरकार के इस आदेश के पश्चात् अब नगर निगम की सीमा में आनेवाले सभी शवदाह गृहों, क़ब्रिस्तान तथा श्मशानों में अंत्येष्टि का खर्च नगर निगम उठाएगा। नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव की तरफ से यह आदेश सभी कलेक्टर्स तथा नगर आयुक्त को भेजा गया है। 

वही इस पत्र में मृतकों के अंतिम संस्कार के चलते कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। यूपी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 372 रोगियों की मौत हो गई और जबकि राज्य में संक्रमण के 28,076 नये केस सामने आये। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अफसर ने इसकी सुचना दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में 372 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई तथा अब तक इस संक्रमण से 14,873 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 28,076 नये मरीज मिलने के पश्चात् अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,53,679 हो गया है। उन्होंने बताया कि इस वक़्त प्रदेश में कुल 2,54,118 संक्रमित उपचाराधीन हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 33,117 संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं तथा अब तक कोरोना संक्रमण से 11,84,688 लोग ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, उप्र की राजधानी लखनऊ में 1,982 नये संक्रमित पाये गये तथा 25 व्यक्तियों की मौत हो गई। इसी अवधि में मेरठ में 1,817, गौतमबुद्धनगर में 1,288 और सहारनपुर में 1,122 नये संक्रमित मिले हैं। 

दिल्ली: 30 हज़ार में बेच रहे थे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा

119 सहायक मैकेनिक पदों के लिए जारी हुई ऑयल इंडिया भर्ती अधिसूचना

सीएम बनने के बाद पिता करूणानिधि की कलम से स्टालिन ने किया पहला हस्ताक्षर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -