हरियाणा में महामारी के 789 नए केस सामने आए हैं.जबकि 7 रोगियों की मृत्यु भी हो गई है.फरीदाबाद में एक, पलवल में एक, भिवानी में दो, जींद में एक व कैथल में एक संक्रमित रोगियों ने दम तोड़ दिया है.हालांकि एक दिन में रिकवरी से अधिक मरीज संक्रमित हुए हैं.मगर ओवरआल रिकवरी बहुत हद तक सुधरी है.अब 28 दिनों में रोगी दोगुने हो रहे हैं।
फर्जी थी अमित शाह के स्वस्थ होने की खबर, गृह मंत्रालय की सफाई के बाद मनोज तिवारी ने डिलीट किया ट्वीट
जबकि राज्य में संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 83.32 फीसद हो गया है.कोरोना संक्रमण की दर अभी 5.64 फीसद बनी हुई है.हरियाणा में कुल संक्रमित रोगियों की तादाद अब बढ़कर 40843 हो गई है.मरने वाले रोगियों का कुल तादाद भी 474 पहुंच गया है.59614 मरीजों को अभी भी एहतियातन स्वास्थ्य महकमे ने मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा हुआ है.5956 संदिग्ध रोगियों की सैंपल रिपोर्ट आने का अभी प्रतीक्षा है.125 रोगियों की तबीयत अभी नाजुक बनी हुई है. जिन्हें वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सहारे पर रखा गया है।
दिल्ली मेट्रो पर भारी कर्ज, कैसे समाप्त होगा आर्थिक संकट
विदित हो कि फरीदाबाद में 149, पानीपत में 126, हिसार में 36, पलवल में 27, झज्जर में 11, महेंद्रगढ़ में 32, भिवानी में 19, पंचकूला में 61, नूंह में 8, कुरुक्षेत्र में 33, फतेहाबाद में 9, गुरुग्राम में 99, रेवाड़ी में 69, अंबाला में 88, जींद में 4 व कैथल में 18 नए मरीज सामने आए हैं.वही,अब तक गुरुग्राम में 9648, फरीदाबाद में 9979, सोनीपत में 3156, रेवाड़ी में 2115, अंबाला में 2055, रोहतक में 1843, पानीपत में 1562, करनाल में 1209, हिसार में 1125, पलवल में 1084, झज्जर में 898, महेंद्रगढ़ में 927, फतेहाबाद में 468, यमुनानगर में 416, जींद में 339, भिवानी में 850, पंचकूला में 907, नूंह में 589, कुरुक्षेत्र में 647, सिरसा में 505, कैथल में 339 व चरखी दादरी में 182 नए संक्रमित पॉजीटिव मिले है.
14 साल बाद मिला खोया हुआ पर्स, ख़ुशी से उछल पड़ा शख्स
दवा के आभाव में मरीज ने तोड़ा दम, देवघर सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही
पीएम मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ करना जीतू पटवारी को पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR