भोपाल: कोरोना महामारी ने देशभर में भारी आतंक मचा रखा है इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना फिर गति पकड़ चुका है। यहां रोगियों का आँकड़ा 3632 पर पहुंच गया है। सबसे अधिक कोरोना के मरीज इस बार भी इंदौर में निकल रहे हैं। उसके पश्चात् इस बार भी भोपाल है। शुक्रवार को यहां 246, ग्वालियर में 142 तथा जबलपुर में 92 नए रोगियों की पहचान हुई है। सरकार एवं प्रशासन निरंतर जनता से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। कोरोना के रफ़्तार से फैल रहे वायरस को देखते हुए प्रत्येक स्थान पर कठोरता बरती जा रही है। इंदौर में फिर से नये कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। नए दिशा-निर्देशों के पश्चात् अब शादी कार्यक्रम में 250 तथा अंतिम संस्कार में केवल 50 लोग ही सम्मिलित हो पाएंगे। साथ ही मास्क, सामाजिक दुरी तथा सेनेटाइज करना होगा।
कोरोना अपडेट:-
इंदौर में 1 दिन में 7 जनवरी को 584 नए प्रकरण सामने आए। दूसरे नंबर पर भोपाल है। भोपाल में 246 नए रोगियों की पहचान हुई है।
-ग्वालियर में 142
-जबलपुर में 92
-उज्जैन में 50
– सागर में 31
– विदिशा 29
– खंडवा में 13
– नरसिंहपुर में 13
– खरगोन में 12
– रतलाम में 12
– बैतूल में 9
– शहडोल 8
– बुरहानपुर 7
– सिंगरौली 7
– शिवपुरी 6
-बालाघाट 5
– छिंदवाड़ा 5
– अलीराजपुर 4
– होशंगाबाद 4
– रीवा 3
– टीकमगढ़
– मंदसौर 2
– उमरिया दो
– अशोक नगर, बड़वानी, मुरैना, निवाड़ी रायसेन तथा सीधी में एक एक नए प्रकरण दर्ज हुए हैं।
इस महीने में बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले लेकिन मार्च तक खत्म हो जाएगा कोरोनावायरस!
ISL में मुंबई ने बंगाल की टीम को बराबरी पर रोका
गोली की रफ्तार से गिरे ओले, वायरल हुआ ये दिल दहला देने वाला VIDEO