लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। दो गुना रफ्तार से केसों में बढ़ोतरी सामने आई है । मंगलवार को सक्रिय केस बढ़कर 9195 हो चुके है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोविड से 10 लोगों की जान जा चुकी है। बीते एक हफ्ते में अब तक 28 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 1446 नए मरीज सामने आए। कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।
होली के त्योहार के मद्देनजर बीते 24 घंटों में महज 64519 कोविड-19 के सैम्पल की ही जांच हो सकी। बीते 24 घंटों में राज्य में 918 कोविड के नए मरीज मिले और 10 लोगों की कोविड से जान जा चुकी है। एक दिन पहले कोविड से प्रदेश में 5 मौतें हुई थीं। मंगलवार को कुल 382 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 2919 सक्रिय मरीज लखनऊ में हैं।
बीते 24 घंटों में लखनऊ में 446 नए कोविड संक्रमित मिले, 4 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से गई और 120 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। लखनऊ के मुकाबले प्रदेश के अन्य जिलों में कोविड-19 के नए संक्रमित मरीज मिलने का ग्राफ कम होता जा रहा है। गाजियाबाद में सबसे अधिक 39 नए केस मिले। कानपुर नगर में 35 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की जान चली गई है। प्रयागराज में 36 नए मामले मिले जबकि वाराणसी में 28 नए कोरोना मरीजों की जानकारी मिली। प्रतापगढ़ में 24, गोरखपुर में 23 नए मरीज मिले हैं।
पश्चिम जैंतिया हिल्स में गहरे कुएं के निर्माण स्थल पर भयंकर हादसा, 5 लोगों की मौत
पुलिस हिरासत में गई एक व्यक्ति की जान, थाना गृह अधिकारी को किया निलंबित
चुनावी दुश्मनी के चलते फैक्ट्री मालिक की निर्मम हत्या, 9 लोगों पर FIR