काेराेना पॉजिटिव डॉक्टर को विदेश से वीडियो कॉल कर बेटे ने दी अंतिम विदाई

काेराेना पॉजिटिव डॉक्टर को विदेश से वीडियो कॉल कर बेटे ने दी अंतिम विदाई
Share:

इंदौर: मध्य  प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इंदौर शहर में गुरुवार को एक डॉक्टर समेत दाे काेरोना संक्रमितों की मौत हो गई. रूपराम नगर निवासी 62 वर्षीय डॉक्टर शत्रुघन पंजवानी ने इलाज के दौरान सीम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, साउथतोड़ा निवासी 44 साल के व्यक्ति की भी सुबह साढ़े 6 बजे सीम्स अस्पताल में मौत हो गई. उसकी 7 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. डॉ. पंजवानी को 8 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएचएल से सीम्स अस्पताल शिफ्ट किया गया था. डॉक्टर की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया . वहीं, देवास जिले में भी पहली बार तीन मामले सामने आए. देर रात आई रिपोर्ट में देवास के पीठा रोड निवासी एक महिला, नाहर दरवाजा क्षेत्र के एक व्यक्ति और हाटपिपलिया के शीतला माता मार्ग निवासी एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए. इसमें से हाटपिपलिया निवासी की सुबह मौत हो गई. इंदौर में अब काेरोना से मरने वालों का आंकड़ा 23 हो गया. इंदौर में बुधवार रात 40 नए मरीज सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 213 हो गई है.

वहीं रूपराम नगर निवासी डॉ. शत्रुघन पंजवानी बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनका चार दिन तक सीएचएल अस्पताल में इलाज चला. 8 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीम्स अस्पताल भेजा गया. लेकिन, उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया. यहां गुरुवार तड़के उन्होंने आखिरी सांस ली. डॉ. पंजवानी के तीनों बेटे इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. लॉकडाउन के वजह से वे देश नहीं आ सकते, इसलिए उन्होंने वीडियो कॉल कर पिता के अंतिम दर्शन किया . इसके बाद मुक्तिधाम पर उन्हें डॉक्टरों की टीम ने अंतिम विदाई दी. डॉक्टर पंजवानी की गिनती अच्छे डॉक्टरों में होती थी. संभवत: यह देश में कोरोना से किसी डॉक्टर की मौत का पहला मामला है.

जानकारी के लिए बता दें की बुधवार को एक दिन में 40 नए पॉजिटिव मरीज मिले तो 6 लोगों की मृत्यु हो गई. पॉजिटिव में एक डॉक्टर और 11 माह का बच्चा भी है. केवल 16 दिन में शहर में 5 से बढ़कर मरीज 200 पार हो गए. एक दिन में 40 पॉजिटिव मरीज और मृत्यु का आंकड़ा भी अब तक का सर्वाधिक है. मौतों के मामले में इंदौर अब मुंबई से ही पीछे रह गया है. मुंबई में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में नए इलाकों से मरीज मिल रहे हैं. ये इलाके सुदामा नगर, रूपराम नगर, विंध्याचल नगर, छत्रीपुरा, प्रेम नगर, सीतलामाता बाजार हैं.

खड़ी फसल को देखकर परेशान हो रहे किसान, इस वजह से नहीं कर पा रहे कटाई

कोरोना से देश में पहले डॉक्टर की मौत, चार दिन पहले पाए गए थे संक्रमित

पत्नी वियोग में युवक ने की ख़ुदकुशी, लॉकडाउन के चलते मायके में फंस गई थी बीवी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -