वेस्ट बंगाल में कोरोना ने फिर पसारे अपने पाँव, सामने आए इतने नए मामले

वेस्ट बंगाल में कोरोना ने फिर पसारे अपने पाँव, सामने आए इतने नए मामले
Share:

कोलकाता: देश में कोविड संक्रमण के ओमिक्रॉन स्वरूप के प्रसार का खतरा और भी बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में करीब-करीब रोजाना कोविड संक्रमण के 400 से अधिक केस देखने को मिल रहे है। इसी क्रम में शनिवार को बंगाल में कोविड के कुल 610 नए केस सुनने को मिले है, जबकि 10 लोगों की जान चली गई है।

खबरों की माने तो शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 610 केस देखने को मिले है। इससे एक दिन पहले आए केस से तुलना करें तो सिर्फ 18 केस कम बताए जा रहे है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल केसों का आंकड़ा बढ़कर 16,22,608 हो चुका है। वहीं इस बारें में स्वास्थ्य विभाग  ने बोला है कि शनिवार को ही उत्तर 24 परगना जिले में पांच सहित  कोविड की वजह से 10 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही प्रदेश में  कोविड के कारण मरने वालों का आंकड़ा अब 19,594 हो चुका  है।

विभाग के मुताबिक, कोलकाता में शनिवार को कोविड संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 205 दर्ज किया जा चुका है, जबकि इस दौरान दो लोगों  की जान भी चली गई है। राज्य में बीते 24 घंटों में 612 स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 15,95,452 हो गई है। राज्य में सक्रिय केसों की तुलना में 7,562 है।जंहा इस बारें में विभाग ने जानकारी दी है  कि बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोविड संकरण के 37,527 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इस तरह यहां अब तक कुल 2,07,22,577 टेस्ट की जा चुकी हैं। राज्य में अब तक कुल 9,69,61,207 कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दी गई हैं, जिनमें शनिवार को दी गईं 3,80,621 खुराकें भी शामिल हैं।

भारत में अब तक 25 ओमीक्रॉन मामलों का पता चला: सरकार

अफगानिस्तान को भारत से दवाओं की पहली खेप मिली

DRDO ने किया पिनाक मिसाइल सिस्टम का सफल परिक्षण, जानिए विशेषताएं

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -