पीएम मोदी द्वारा लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसे जानलेवा महामारी से डरा हुआ है वहीं कोलकाता के एक मिठाई दुकानदार ने कोरोना वायरस की तरह दिखने वाला मिठाई बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है. जहां बहुत सारे ग्राहक इसके आकार की प्रशंसा कर रहे हैं वहीं कुछ ग्राहक इसके स्वाद को चखने के लिए खरीदारी भी कर रहे हैं.
टीबी के मरीजों की नहीं कोई चिंता, कोरोना में उलझा पूरा स्वास्थ विभाग
इसके अलावा दुकान के मालिक से जब इस मिठाई के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि कोरोनोवायरस के कारण हजारों लोग मर रहे हैं लेकिन हमने इस मिठाई को बनाकर लोगों में इसके भय को कम करने का काम किया है. यह मिठाई लोगों को यह संदेश दे रही है कि हम कोरोना से लड़ेंगे और इसे हजम भी करेंगे.
हिमाचल शिक्षा बोर्ड जल्द कर सकता है 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 'पश्चिम बंगाल मिष्ठान व्यवसायी समिति' सहित कई संगठनों ने दूध की बर्बादी होने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुहार लगाई थी कि, उन्हें कुछ देर के लिए मिठाई दुकानों को खोलने की छूट मिलें.इसके बाद सरकार ने राहत देते हुए कुछ शर्तों के साथ रोजोना 4 घंटे के लिए मिठाई दुकान खोलने की अनुमति दे दी. मिठाई की दुकानें रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ही खुली रहेंगी.
West Bengal: A sweet shop in Kolkata is giving 'Corona' sweets to its customers as gift. Owner of the shop says,"Thousands of people are dying due to the #Coronavirus. It's a message to uplift the spirit of people that we will fight and digest corona & not vice versa". (06.04.20) pic.twitter.com/IUwH5KA98T
— ANI (@ANI) April 6, 2020
कोरोना वायरस के बीच रिलीज हुआ गाना 'मुस्कुराएगा इंडिया', नजर आए कई सेलेब्स
जमात से लौटे लोगों के कारण फ़ैल रहा कोरोना वायरस, यूपी का एक इलाका पूरा हुआ सील
CORONAVIRUS: युवक ने हैंडपंप को लगाया थूक, स्वास्थ्य विभाग ने किया सील